मंगलवार, 5 अगस्त 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Siraj says he believes only on himself
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 4 अगस्त 2025 (17:12 IST)

जस्सी भाई नहीं मोहम्मद सिराज को है अब खुद पर यकीन (Video)

हमेशा यकीन था कि किसी भी स्थिति से मैच जिता सकता हूं : सिराज

Mohammad Siraj
ENGvsIINDइंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के शिल्पकार रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह किसी भी स्थिति से टीम को जीत दिला सकते हैं और उन्होंने यही किया।

इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच और श्रृंखला जीतने के लिये 35 रन और भारत को चार विकेट की जरूरत थी । इस मैच से पहले श्रृंखला में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये थे।

सिराज ने आखिरी चार में से तीन विकेट चटकाकर भारत को छह रन से अविस्मरणीय जीत दिलाई। उन्होंने दूसरी पारी में 30 .1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया।’’हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा ,‘‘ मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं।’’

चौथे दिन रविवार को शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ,‘‘जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि सीमारेखा को छू लूंगा। यह मैच पलटने वाला पल था। ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था। हम मैच में पीछे थे लेकिन अल्लाह का शुक्र है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
मियां भाई के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत डूबने से बची गौतम की नाव, 2-2 से हुई सीरीज बराबर