essay on indian army in hindi: भारत भूमि, जो आदिकाल से वीरों की जननी रही है, उसकी सुरक्षा और अखंडता की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है, वे हैं हमारी भारतीय सेना के जांबाज जवान। भारतीय सेना केवल एक सैन्य संगठन नहीं, बल्कि यह भारत के शौर्य, साहस, बलिदान और अटूट राष्ट्रनिष्ठा का जीवंत प्रतीक है। यह वह शक्ति है जो हमारी सीमाओं की रक्षा करती है, आपदाओं में राहत पहुँचाती है और विश्व शांति में भी अपना अमूल्य योगदान देती है। भारतीय सेना का पराक्रम केवल युद्ध के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के हर संकट में जनता के साथ खड़ी रहने वाली एक ढाल है। भारत की सैन्य शक्ति मुख्य रूप से तीन गौरवशाली अंगों में विभाजित है: भारतीय थल सेना (Indian Army), भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) और भारतीय जल सेना (Indian Navy)। ये तीनों ही भुजाएँ मिलकर भारत की सुरक्षा को अभेद्य बनाती हैं।
PBKSvsDC पंजाब किंग्स का लक्ष्य 11 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बाद शीर्ष दो में जगह बनाना है। वर्तमान में, टीम तीसरे स्थान पर है और उसका लक्ष्य शीर्ष दो में जगह बनाकर क्वालिफायर 1 में खेलने और फाइनल में पहुंचने का मौका बनाना है.
isi pakistan kya hai : हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्त किया है। अब ज्योति के ISI से कनेक्शन की बात भी सामनेआई है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां नए सिरे से जांच कर रही है। इसमें पहलगाम हमले को लेकर भी जांच की जा रही है। ये सच है कि विगत दशकों में भारत पर हुए आतंकी हमलों में ISI का हाथ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में कब हुई थी ISI की स्थापना? आइये इस लेख में जानते हैं। साथ ही जानेंगे कौन होता है ISI का चीफ और यह कैसे चुना जाता है।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.