• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. bangladesh cheats india, cancles defence deal of 180 crore
Last Modified: शुक्रवार, 23 मई 2025 (09:28 IST)

बांग्लादेश ने भारत को फिर दिया धोखा, रद्द किया 180 करोड़ का रक्षा सौदा

modi yunus
Bangladesh cancles defence deal : बांग्लादेश की मुहम्मद युनुस सरकार ने भारत को बड़ा झटका देते हुए 180 करोड़ का रक्षा सौदा रद्द कर दिया। बांग्लादेश सरकार ने सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड को एक आधुनिक समुद्री जहाज बनाने के लिए ऑर्डर दिया था। ALSO READ: अवैध बांग्लादेशियों पर भारत सख्त, विदेश मंत्रालय की यूनुस सरकार को दो टूक
 
बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टरेट जनरल डिफेंस परचेज ने यह ऑर्डर दिया था। करीब 61 मीटर लंबे और 15.8 मीटर चौड़े इस जहाज को 24 महीनों में बनाया जाना था। इस जहाज की अधिकतम गति कम से कम 13 समुद्री मील होनी थी।
 
गौरतलब है कि मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की चीन से करीबी और भारत से दूरी बढ़ती जा रही है। उसने चीन के साथ 2.1 अरब डॉलर के नए सौदे किए हैं। 
 
पिछले हफ्ते भारत ने बांग्लादेश से आने वाले 770 मिलियन डॉलर (लगभग 6,600 करोड़ रुपए) के सामान पर रोक लगा दी थी। इससे पहले बांग्लादेश ने भारतीय धागे, चावल और अन्य सामान का आयात रोक दिया था। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के एक कारोबारी संगठन ने बुधवार को घोषणा की कि अगर उसके किसी सदस्य दुकानदार ने चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे, तो उससे 1.11 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। ALSO READ: इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना
 
केंद्र सरकार ने 17 मई को कुछ बांग्लादेशी वस्तुओं, जैसे रेडीमेड वस्त्र और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो पिछले महीने ढाका द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर लगाए गए इसी प्रकार के प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया कदम था। हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि बंदरगाह प्रतिबंध भारत से होकर गुजरने वाले तथा नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी माल पर लागू नहीं होंगे।
edited by : Nrapendra Gupta