• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jyoti malhotra net worth
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 23 मई 2025 (14:34 IST)

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति के अकाउंट में कितनी है संपत्ति?

Jyoti Malhotra
jyoti malhotra net worth : पिछले दिनों सुरक्षा बलों और एजेंसियों ने ऑपरेशन मीर जाफर चलाया। इस ऑपरेशन में ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है जिन्होंने भारत के बारे में संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध कराई। इसी ऑपरेशन मीर जाफर का नतीजा है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी, जिन पर कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। इसी सिलसिले में ज्योति से पूछताछ की जा रही है। साथ ही ज्योति के बैंक अकाउन्ट्स भी खंगाले जा रहे हैं। ज्योति एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर है।

प्राइवेट जॉब से कमाती थी 20 हजार रूपये
हिसार के एक कॉलेज से बीए की डिग्री लेने और यूट्यूबर बनने से पहले ज्योति एक प्राइवेट जॉब करती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा की शुरुआती कमाई करीब 20 हजार रुपये महीना थी। कुछ समय बाद ज्योति ने  जॉब छोड़कर यूट्यूबर बनने का निर्णय लिया और ट्रैवल ब्लॉग बनाना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया की दुनिया में कितना बड़ा नाम
  • यूट्यूब पर 3.77 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स: यह आंकड़ा किसी भी यूट्यूबर के लिए बड़ी उपलब्धि है। ज्योति का यूट्यूब पर 'ट्रैवल विद जो' के नाम से चैनल है। यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर का मतलब होता है लगातार वीडियो व्यूज, जो सीधे तौर पर विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई का जरिया बनते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स: इंस्टाग्राम भी इन्फ्लुएंसर्स के लिए कमाई का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। स्पॉन्सर्ड पोस्ट, प्रोडक्ट प्लेसमेंट और ब्रांड कोलैबोरेशन के जरिए यहाँ अच्छी-खासी रकम मिलती है।

कमाई का मॉडल: ट्रैवल, प्रमोशनल और विज्ञापन
ज्योति मल्होत्रा की आय का मुख्य स्रोत उनके ट्रैवल व्लॉग्स, प्रमोशनल वीडियोज़ और विज्ञापनों से आता था। एक यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के रूप में, उनकी कमाई कई संभावित चैनलों से होती थी:
  1. यूट्यूब ऐड रेवेन्यू (Ad Revenue): यूट्यूब पर लाखों व्यूज के साथ, उन्हें गूगल एड के माध्यम से एक अच्छी-खासी राशि मिलती थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब पर हर 1000 व्यूज पर 1 से 3 डॉलर (80-240 रुपये) तक की कमाई होती है।
  2. ब्रांड कोलैबोरेशन (Brand Collaborations): विभिन्न ट्रैवल कंपनियों, होटलों, फैशन ब्रांड्स और अन्य उत्पादों के प्रचार के लिए उन्हें पैसे मिलते थे। ये प्रमोशनल वीडियो और पोस्ट उनके सोशल मीडिया पर लगातार दिखते थे।
  3. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing): अपने वीडियोज़ और पोस्ट में प्रोडक्ट्स का लिंक देकर, उनकी बिक्री पर कमीशन कमाना भी आय का एक स्रोत रहा होगा।
  4. व्यक्तिगत विज्ञापन और प्रायोजित सामग्री (Sponsored Content): कई छोटे-बड़े ब्रांड सीधे उनसे संपर्क कर अपने उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन करवाते थे।
इन सभी माध्यमों से, ज्योति मल्होत्रा कथित तौर पर अच्छी कमाई करती थी। एक यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर के तौर पर उनकी सालाना आय लाखों रुपये में होने का अनुमान लगाया जा सकता है।

 
ये भी पढ़ें
Reliance ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य