Reliance ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य
*25 लाख नए रोजगार मिलेंगे
*350 बायोगैस संयंत्र लगाएगी रिलायंस
*इस वर्ष पूर्वोत्तर में 1 करोड़ लोग जियो 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएंगे
Reliance Industries will invest in Northeast states: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने पूर्वोत्तर राज्यों (Northeast states) में अपने निवेश को 75 हजार करोड़ करने का लक्ष्य रखा है। अभी कंपनी का इन राज्यों में करीब 30 हजार करोड़ का निवेश है यानी अगले 5 वर्षों में रिलायंस इन राज्यों में करीब 45 हजार करोड़ रुपए का नया निवेश करने जा रही है।
ALSO READ: Reliance Industries को हुआ 22611 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा
25 लाख नए रोजगार मिलेंगे : अंबानी ने बताया कि यह प्रस्तावित निवेश 25 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगा। राज्यों में 350 बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की प्रतिबद्धता भी मुकेश अंबानी ने जताई। जियो का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो का 5जी नेटवर्क पूर्वोत्तर राज्यों की करीब 90 फीसदी आबादी तक पहुंच गया है। 50 लाख लोग जियो 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं और इस वर्ष यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। किसानों की आय बढ़ाने के लिए उनसे सीधी खरीद को रिलायंस रिटेल प्रोत्साहित करेगा। प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि आपके प्रयासों से पूर्वोत्तर हाशिये से निकलकर भारत के विकास के नक्शे पर उभर आया है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में रिलायंस रिटेल के फैशन ब्रांड 'Yousta' का पहला कदम, युवाओं को मिलेगा ट्रेंडी और किफायती फैशन
मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल स्थापित : स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिलायंस फाउंडेशन के कामों पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल स्थापित किया है। इसके साथ ही फाउंडेशन जीनोमिक डेटा का उपयोग करके स्तन कैंसर की देखभाल के लिए मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ सहयोग कर रहा है। गुवाहाटी में फाउंडेशन ने एक एडवांस मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक और रिसर्च प्रयोगशाला बनाई है। यह भारत में सबसे बड़ी जीनोम सीक्वेंस क्षमताओं से लैस होगी। उत्तर-पूर्व राज्यों में रिलायंस फाउंडेशन सभी 8 राज्यों के साथ मिलकर ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा जिनसे निकले युवा ओलंपिक में पदक विजेता बन सकेंगे।
Edited by: Ravindra Gupta