• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Strong rise in gold, silver prices also increased by more than 1600 rupees
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 21 मई 2025 (19:06 IST)

Gold में जोरदार तेजी, चांदी के दाम भी 1600 रुपए से ज्यादा बढ़े

Gold rises
Gold is a safe investment: वैश्विक अनिश्चितता बढ़ने से सुरक्षित निवेश के तौर पर खरीदारी का दौर शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,910 रुपये बढ़कर 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 1,870 रुपये बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया, जो पिछले दिन 96,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा कि कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों को सहारा दिया। मूडीज द्वारा राजकोषीय घाटे की चिंताओं के कारण अमेरिकी साख रेटिंग को नीचा किये जाने के बाद निवेशक सॉवरेन जोखिम का भी मूल्यांकन कर रहे हैं।
 
निवेशकों का सोने के प्रति रुझान क्यों : मेहता ने कहा कि इसने अमेरिकी वित्त की दीर्घकालिक स्थिरता के बारे में अनिश्चितता बढ़ा दी है, जिससे निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा, बुधवार को चांदी की कीमतें 1,660 रुपए बढ़कर 99 हजार 160 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 97,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 21.79 डॉलर या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 3,311.76 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी राजकोषीय चिंताओं के बीच बुधवार को सोने ने 3,300 डॉलर के स्तर को पुनः प्राप्त कर लिया।
 
निवेशकों में घबराहट : गांधी ने कहा कि इस बीच कि शुल्क नीतियों के बारे में चल रही अनिश्चितता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख कर सुधारों पर आगामी महत्वपूर्ण मतदान से निवेशकों में घबराहट बढ़ रही है, जिससे अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है और सोना बढ़ रहा है। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा कि ईरानी परमाणु सुविधा केंद्रो पर संभावित इजराइली हमले की रिपोर्ट के बाद बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया। चैनवाला ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के संबोधन पर व्यापारियों की कड़ी नजर रहेगी। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
भारत ने 1 साल में गंवाए 18200 हेक्टेयर प्राथमिक वन, सर्वे में हुआ इन आंकड़ों का खुलासा