• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver prices increased
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 मई 2025 (19:39 IST)

Gold-Silver Price : सोने में फिर आया उछाल, चांदी भी 1 लाख रुपए के पार, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

Gold and silver prices increased
Delhi bullion market : आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए बढ़कर 98,650 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमतें भी 2,040 रुपए बढ़कर एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर 1,01,200 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गईं।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 98,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमतें बृहस्पतिवार को 2,040 रुपए बढ़कर एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर 1,01,200 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गईं। मजबूत वैश्विक रुझानों और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव ने भी स्थानीय कीमतों का समर्थन किया।
एसोसिएशन ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझानों और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव ने भी स्थानीय कीमतों का समर्थन किया। अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, आर्थिक स्थिरता को लेकर नई चिंताओं के बाद डॉलर के दबाव में रहने से सोने की कीमतों में तेजी जारी रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 0.50 प्रतिशत गिरकर 3,298.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तीव्र गिरावट और अमेरिकी ऋण को लेकर नई चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में सकारात्मक कारोबार हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रस) जतिन त्रिवेदी ने कहा, कमजोर डॉलर और चल रही वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने सुरक्षित-संपत्ति के रूप में सोने में निवेशकों की रुचि को बनाए रखा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच नए तनाव के बीच सुरक्षित-संपत्ति की मांग के कारण बृहस्पतिवार को सोने में बढ़त जारी रही। इससे जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों के लिए निवेशकों की रुचि कम हुई और सुरक्षित-संपत्ति की मांग में वृद्धि हुई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
ED लांघ रहा है सारी सीमाएं, Supreme Court ने तमिलनाडु शराब घोटाला मामले की जांच पर लगाई रोक