मध्यप्रदेश में रिलायंस रिटेल के फैशन ब्रांड 'Yousta' का पहला कदम, युवाओं को मिलेगा ट्रेंडी और किफायती फैशन
इंदौर में रिलायंस रिटेल के 'Yousta' ब्रांड का स्टोर लॉन्च, मध्यप्रदेश में यूस्टा का यह पहला कदम
केवल 179 से शुरू होने वाले मूल्य के साथ ब्रांड किफायती फैशन : शुरुआत से ही यूस्टा ने अपनी रंगीन कलेक्शनों, यूनिसेक्स स्टाइल्स और 'स्टारिंग नाऊ' सीरीज के तहत साप्ताहिक फैशन ड्रॉप्स के जरिए युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल की है। केवल 179 से शुरू होने वाले मूल्य के साथ यह ब्रांड किफायती फैशन पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए खास है।
ALSO READ: आकाश अंबानी का बड़ा ऐलान, जामनगर में AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी Reliance
स्टोर की खासियत
सस्ती कीमतों पर फैशन: कपड़े और एक्सेसरीज की बड़ी रेंज जिसकी कीमत सिर्फ 179 से शुरू होती है।
हर हफ्ते नया कलेक्शन: 'स्टारिंग नाउ' कलेक्शन के जरिए हर हफ्ते लेटेस्ट फैशन उपलब्ध होगा।
आधुनिक सुविधाएं: स्टोर में सेल्फ-चेकआउट काउंटर और चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं हैं।
सामाजिक योगदान: पुराने कपड़े दान करने और स्थानीय संस्थाओं की मदद करने की पहल।
ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग : ग्राहक स्टोर पर जाकर खरीदारी कर सकते हैं या AJIO और JioMart जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta