• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. ICICI Bank's net profit increased by 15 percent in December quarter
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 25 जनवरी 2025 (16:19 IST)

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 11,792 करोड़ रुपए पर

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 11,792 करोड़ रुपए पर - ICICI Bank's net profit increased by 15 percent in December quarter
ICICI Bank's net profit:  आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 11,792 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 10,272 करोड़ रुपए रहा था।
 
निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 48,368 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 42,792 करोड़ रुपए रही थी।ALSO READ: लेनदेन में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश
 
बैंक की ब्याज आय बढ़कर 41,300 करोड़ रुपए रही : बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 41,300 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 36,695 करोड़ रुपए रही थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में सुधरकर 1.96 प्रतिशत हो गया, जो 1साल पहले 2.3 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए या खराब ऋण घटकर 0.42 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.44 प्रतिशत था।ALSO READ: बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर बढ़ाकर 0.50 की, प्रतिशत मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 2 प्रतिशत के लक्ष्य के आसपास
 
कर को छोड़कर कुल प्रावधान 1,227 करोड़ हुआ : हालांकि कर को छोड़कर कुल प्रावधान तिमाही के दौरान बढ़कर 1,227 करोड़ रुपए हो गया, जो 1 साल पहले इसी समय 1,049 करोड़ रुपए था। दिसंबर तिमाही के अंत में गैर-निष्पादित ऋणों पर प्रावधान कवरेज अनुपात 78.2 प्रतिशत था। पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 14.71 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 14.61 प्रतिशत था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta