Gold prices: कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने का वायदा भाव 78984 रुपए प्रति 10 ग्राम
Gold prices: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने (gold) की कीमत 242 रुपए की गिरावट के साथ 78,984 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCE) में फरवरी माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 242 रुपए यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,984 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 10,671 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,713.30 डॉलर प्रति औंस हो गई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta