• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hes running a full blown circus: Rahul Gandhi slams S Jaishankar after Xi meet
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (19:42 IST)

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

S Jaishankar
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए चीन यात्रा पर गए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात कर विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस मुलाकात पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री भारत की विदेश नीति को बर्बाद कर रहे हैं।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री का अभिवादन पहुंचाया। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जिनपिंग को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने इस संदर्भ में दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच हुई बातचीत से मिले मार्गदर्शन का भी उल्लेख किया। डॉ. जयशंकर ने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री से भी मुलाकात की थी।
 
क्या कहा राहुल गांधी ने 
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "मुझे लगता है कि चीनी विदेश मंत्री आएंगे और पीएम मोदी को चीन-भारत संबंधों के हालिया घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को नष्ट करने के उद्देश्य से एक फुल ब्लॉन सर्कस चला रहे हैं।
इससे पहले जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर चर्चा की। जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी यात्रा के दौरान होने वाली चर्चाएं सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेंगी। उन्होंने चीन की शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की अध्यक्षता के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया।  इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी