देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के खुदरा कारोबार में तेजी आने, दूरसंचार क्षेत्र में कमाई बढ़ने के साथ पेट्रोरसायन कारोबार का अच्छा प्रदर्शन बरकरार रहने से लाभ बढ़ा है। कंपनी की आय दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 2.67 लाख करोड़ रुपए रहा।
रिलायंस ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपए यानी 13.70 रुपए प्रति शेयर रहा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपए यानी 12.76 रुपए प्रति शेयर का लाभ हुआ था। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 16,563 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी की कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) दिसंबर तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 48,003 करोड़ रुपए रही। वित्तीय लागत में लगभग सात प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद कंपनी की कर पूर्व आय बढ़ी है। वित्त की लागत बढ़ने का कारण उच्च कर्ज है जो 31 दिसंबर, 2024 को 3.5 लाख करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 3.36 लाख करोड़ रुपए और दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 3.11 लाख करोड़ रुपए था।
उच्च शुल्क दर और नये ग्राहकों के आने से कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो का लाभ बढ़ा है। वहीं अधिक स्टोर और ग्राहकों ने खुदरा व्यवसायों को आगे बढ़ाने में मदद की। अच्छी घरेलू मांग और बढ़ते पेट्रोरसायन मार्जिन से तेल-रसायन कारोबार का प्रदर्शन अच्छा रहा।
जियो इन्फोकॉम का एकल आधार पर शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 6,477 करोड़ रुपए रहा। जियो प्लेटफॉर्म्स का लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 6,861 करोड़ रुपए रहा। जियो प्लेटफॉर्म्स कंपनी के सभी डिजिटल कारोबार का मंच है।
जियो के सभी चार प्रमुख मानदंडों... डेटा मिनट उपयोग, डेटा खपत, औसत प्रति-उपयोगकर्ता आय और ग्राहकों की संख्या... में वृद्धि हुई। ग्राहक आधार दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 48.21 करोड़ हो गया जो इससे पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर, 2024 में 47.88 करोड़ था। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 47.09 करोड़ था।
प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 200 रुपए प्रति माह के आंकड़े को पार कर गई और तीसरी तिमाही में यह 203.3 रुपए थी, जबकि पिछली तिमाही में यह 195.1 रुपए और एक साल पहले 181.7 रुपए था।
कंपनी की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. का लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 3,458 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने इस दौरान 779 नए स्टोर खोले, जिससे दुकानों की संख्या 19,102 हो गई। वहीं त्योहारों की खरीदारी की वजह से स्टोर में आने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़कर 29.6 करोड़ हो गई। एक साल पहले यह 28.2 करोड़ थी।
तेल-रसायन कारोबार यानी रिफाइनरी और पेट्रो रसायन संयंत्र की कर पूर्व आय 2.4 प्रतिशत बढ़कर 14,402 करोड़ रुपए रही। रिफाइनरियों ने अधिक मात्रा में कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया और पेट्रोरसायन मार्जिन में सुधार हुआ।
बयान में कहा गया है कि ईंधन खुदरा कारोबार में, जियो-बीपी ने पेट्रोल और डीजल दोनों में अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की है। जियो-बीपी रिलायंस की ब्रिटेन की बीपी की संयुक्त उद्यम इकाई है।
केजी-डी6 ब्लॉक से कम गैस उत्पादन और कोयला खानों से निकलने वाली गैस की कीमत में गिरावट के कारण इसके तेल और गैस कारोबार का कर-पूर्व लाभ तीसरी तिमाही में 4.1 प्रतिशत घटकर 5,565 करोड़ रुपए रहा।
जियो फ्लेटफॉर्म्स ने छुई नई ऊंचाई : इस अवधि में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स के ईबीआईडीटीए ने एक नए ऊंचे स्तर को छूते हुए सालाना आधार पर 18.8 प्रतिशत की बढ़त देखी और यह अब 16,585 करोड़ तक पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफ़ा 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 6,861 करोड़ हो गया है।
जियो के ग्राहकों की संख्या वर्ष 2024 के अंत तक 48 करोड़ 21 लाख पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत अधिक है। जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े हैं। घरेलू कनेक्शन के नज़रिए से भी ये एक रिकॉर्ड तिमाही रही, जिसमें 20 लाख नए कनेक्शन जुड़े।
तेजी से बढ़ रहा है जियो एयर फाइबर : कंपनी ने बताया कि जियो एयर फ़ाइबर तेजी से बढ़ रहा है और इसका ग्राहक आधार 45 लाख पर पहुंच गया है। जियो चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा एकल 5जी ऑपरेटर बन गया है। जियो का 5जी ग्राहक आधार 17 करोड़ पार कर गया है। ट्रू 5जी, जियो के कुल वायरलेस ट्रैफ़िक का 40 प्रतिशत हो गया है। जियो ने दुनिया में कई सेवाएं पहली बार पहुंचाईं हैं, जैसे वीओएनआर सर्टिफ़िकेशन, स्लाइस आधारित और डिवाइस अवेयर लेयर मैनेजमेंट, ज़रूरत के मुताबिक बैंडविड्थ देने की व्यवस्था। इनसे ऊर्जा की बचत होती है, सही लोकेशन मिलता है और केपेसिटी के नुकसान के बगैर इंटरफ़ियरेंस को रोका जाता है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टैरिफ में बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के दम पर जियो का एआरपीयू बढ़कर 203.3 हो गया है। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखेगा। इस अवधि में प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत 32.3 गीगीबाइट (जीबी) रही, जो उद्योग में सबसे ज़्यादा है। इसके अलावा कुल डेटा ट्रैफ़िक में 22.2 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व साल-दर-साल 8.8 प्रतिशत बढ़कर 90,333 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह वृद्धि त्योहारी सीज़न में नए उत्पादों के लॉन्च, प्रचार और इन-स्टोर गतिविधियों के दम पर हुई। इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का परिचालन ईबीआईटीडीए 6,632 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 9.8 प्रतिशत अधिक रहा। परिचालन से ईबीआईटीडीए मार्जिन 8.6 प्रतिशत रहा, जो 20 आधार अंक अधिक है।
रिलायंस रिटेल के 779 नए स्टोर : आलोच्य अवधि में रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले, जिससे उसके कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 19,102 हो गई है, जो सात करोड़ 74 लाख वर्ग फुट में फैले है। तिमाही में 29 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने स्टोर विज़िट किया, जो सालाना आधार पर पांच प्रतिशत अधिक है। रिलायंस रिटेल का ग्राहक आधार अब 33 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गया है, जिससे स्पष्ट है कि ये ग्राहकों का मनपसंद रिटेल बन चुका है।
लाभ में भी बढ़ोतरी : रिलायंस रिटेल ने 35 करोड़ 50 लाख ट्रांसेक्शन दर्ज किए जो सालाना आधार पर 10.9 प्रतिशत अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का आलोच्य अवधि में पूंजीगत व्यय 32,259 करोड़ रुपए रहा। उसका सकल ऋण पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम हुआ और यह 119,372 करोड़ रुपए से घटकर 115,465 करोड़ रह गया। इस अवधि में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स के ईबीआईडीटीए ने एक नए ऊंचे स्तर को छूते हुए सालाना आधार पर 18.8 प्रतिशत की बढ़त देखी और यह अब 16,585 करोड़ तक पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफ़ा 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 6,861 करोड़ हो गया है।
जियो में जुड़े नए ग्राहक : जियो के ग्राहकों की संख्या वर्ष 2024 के अंत तक 48 करोड़ 21 लाख पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत अधिक है। जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े हैं। घरेलू कनेक्शन के नज़रिए से भी ये एक रिकॉर्ड तिमाही रही, जिसमें 20 लाख नए कनेक्शन जुड़े।
कंपनी ने बताया कि जियो एयर फ़ाइबर तेजी से बढ़ रहा है और इसका ग्राहक आधार 45 लाख पर पहुंच गया है। जियो चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा एकल 5जी ऑपरेटर बन गया है। जियो का 5जी ग्राहक आधार 17 करोड़ पार कर गया है। ट्रू 5जी, जियो के कुल वायरलेस ट्रैफ़िक का 40 प्रतिशत हो गया है। जियो ने दुनिया में कई सेवाएं पहली बार पहुंचाईं हैं, जैसे वीओएनआर सर्टिफ़िकेशन, स्लाइस आधारित और डिवाइस अवेयर लेयर मैनेजमेंट, ज़रूरत के मुताबिक बैंडविड्थ देने की व्यवस्था। इनसे ऊर्जा की बचत होती है, सही लोकेशन मिलता है और केपेसिटी के नुकसान के बगैर इंटरफ़ियरेंस को रोका जाता है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टैरिफ में बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के दम पर जियो का एआरपीयू बढ़कर 203.3 हो गया है। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखेगा। इस अवधि में प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत 32.3 गीगीबाइट (जीबी) रही, जो उद्योग में सबसे ज़्यादा है। इसके अलावा कुल डेटा ट्रैफ़िक में 22.2 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व साल-दर-साल 8.8 प्रतिशत बढ़कर 90,333 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह वृद्धि त्योहारी सीज़न में नए उत्पादों के लॉन्च, प्रचार और इन-स्टोर गतिविधियों के दम पर हुई।
इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का परिचालन ईबीआईटीडीए 6,632 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 9.8 प्रतिशत अधिक रहा। परिचालन से ईबीआईटीडीए मार्जिन 8.6 प्रतिशत रहा, जो 20 आधार अंक अधिक है।
आलोच्य अवधि में रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले, जिससे उसके कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 19,102 हो गई है, जो सात करोड़ 74 लाख वर्ग फुट में फैले है। तिमाही में 29 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने स्टोर विज़िट किया, जो सालाना आधार पर पांच प्रतिशत अधिक है। रिलायंस रिटेल का ग्राहक आधार अब 33 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गया है, जिससे स्पष्ट है कि ये ग्राहकों का मनपसंद रिटेल बन चुका है। रिलायंस रिटेल ने 35 करोड़ 50 लाख ट्रांसेक्शन दर्ज किए जो सालाना आधार पर 10.9 प्रतिशत अधिक है।
ऑइल टू केमिकल्स (ओटूसी) सेगमेंट का राजस्व राजस्व भी बढ़ा : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसके ऑइल टू केमिकल्स (ओटूसी) सेगमेंट का राजस्व सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 149,595 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल मेंटेनेंस के काम के चलते उत्पादन कम रहा था और इस बार उत्पादन में बढ़ोतरी देखी गई। देश में बढ़ी हुई मांग और प्रोडक्ट प्लेसमेंट से भी राजस्व बढ़ाने में मदद मिली। इस तिमाही में रिलायंस के ओटूसी सेगमेंट का ईबीआईटीडीए 2.4 प्रतिशत बढ़कर 14,402 करोड़ रहा।
राजस्व में वॉल्यूम आधारित वृद्धि और बढ़े हुए पॉलिमर डेल्टा के कारण ये संभव हो सका। हालांकि आलोच्य तिमाही में ओटूसी सेगमेंट का राजस्व 5.2 प्रतिशत कम होकर 6,370 करोड़ पर आ गया। ऐसा केजीडी6 में गैस और कंडेंसेट की कम वॉल्यूम और सीबीएम गैस और कंडेंसेट के कम रियलाइज़ेशन के कारण हुआ।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में राजस्व के कम होने के चलते ऑइल एंड गैस सेगमेंट का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत कम होकर 5,565 करोड़ रुपए रह गया। इस तिमाही में केजीडी6 से गैस का उत्पादन 28.04 एमएमएससीएमडी और ऑइल/ कंडेंसेट का उत्पादन 21,000 अरब बैरल प्रतिदिन का रहा। गैस का वर्तमान उत्पादन 27.9 एमएमएससीएमडी और तेल/कंडेंसेट का उत्पादन 20,700 अरब बैरल प्रतिदिन का है।
क्या बोले मुकेश अंबानी : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “पिछले महीने हमने जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ मनाई। यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि रिलायंस ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है और नए मानक स्थापित किए हैं। यह हमारे सभी व्यवसायों की ताकत और लचीलेपन को दर्शाता है। इस तिमाही में रिकॉर्ड समेकित ईबीआईटीडीए और कर पश्चत लाभ (पीएटी) का प्रदर्शन इसका प्रमाण है।”
अंबानी ने कहा कि डिजिटल सेवा कारोबार ने मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जिसमें ग्राहकों की संख्या और जुड़ाव में लगातार सुधार हो रहा है। यह 5जी नेटवर्क में अपग्रेड करने वाले यूजरो की बढ़ती संख्या और होम ब्रॉडबैंड सेवाओं की आकर्षक पेशकशों से संभव हुआ। जियो की यह सफलता भारत की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि रिटेल सेगमेंट ने त्योहारी मांग का पूरा लाभ उठाते हुए सभी फॉर्मेट में मजबूत प्रदर्शन किया। ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को गहराई से समझते हुए रिलायंस रिटेल समय पर सही उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराकर पूरे देश को प्रभावी ढंग से सेवा दे रहा है। ग्राहक-केंद्रित नवाचार और विस्तारित उत्पाद पोर्टफोलियो के जरिए व्यवसाय लगातार बेहतर खरीदारी अनुभव प्रदान कर रहा है।
अंबानी ने कहा कि ऑइल टू केमिकल्स कारोबार ने भी अपनी मजबूती और लचीलापन साबित किया है। वैश्विक ऊर्जा बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार हुआ और पेट्रोकेमिकल डेल्टा ने मिश्रित परिणाम दिए। अपस्ट्रीम सेगमेंट भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम एक और ऐतिहासिक मील के पत्थर पर खड़े हैं और भविष्य में होने वाले परिवर्तनकारी विकास के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक सुश्री ईशा एम अंबानी ने कहा कि त्योहारी खरीद-फरोख्त के दम पर रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कम कीमत पर विविध और बेहतरीन उत्पादों की ओर हमारा ध्यान रहा जिसने ग्राहकों को हमारे स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित किया। हम जियोमार्ट के माध्यम से एक्सप्रेस डिलीवरी और शेड्यूल्ड डिलीवरी कर रहे हैं। मिल्कबास्केट भी सब्सक्रिप्शन सेवाओं के साथ-साथ, ग्राहकों की पसंद को समझते हुए एक शानदार शॉपिंग एक्सपीरियंस दे रहा है।
रिलायंस जियो इंफोकॉम के चैयरमेन आकाश एम अंबानी ने कहा कि जियो ने हर भारतीय के लिए दुनिया की सबसे अच्छी संचार तकनीक लाकर डिजिटल समावेशन में अहम भूमिका निभाई है। डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5G को देश भर में पहुंचाने और फ़िक्स्ड ब्रॉडबैंड की सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है।
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ताकत को अपनाने के साथ ही जियो ने तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक ऐसे कनेक्टेड भविष्य की नींव डाल दी है जो कायाकल्प करने में मददगार साबित होगा। इसका लाभ आने वाले कई वर्षों तक सबको मिलता रहेगा।