गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. who tells trump chacha chaudhary in rajyasabha
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (14:35 IST)

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

Donald Trump
RajyaSabha news in hindi : राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना लोकप्रिय कॉमिक्स के मुख्य पात्र ‘चाचा चौधरी’ से करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में संघर्षविराम को लेकर झूठा दावा करने के कारण उनके विरूद्ध संसद में भर्त्सना प्रस्ताव पारित करवाने की मांग की। ALSO READ: राहुल गांधी का बड़ा बयान, ट्रेड डील में भी दबाएंगे ट्रंप
 
उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए मनोज झा ने कहा कि ये जो राष्ट्रपति ट्रंप हैं, उनमें मुझे चाचा चौधरी के सारे नेगेटिव गुण दिखाई देते हैं। उनको एक चौधराहट सवार हो गई है।
 
राजद सांसद ने सदन से आग्रह किया कि यह सदन एकमत से यह प्रस्ताव पारित कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार बार किए जाने वाले दावे की भर्त्सना करे और उन्हें इस शताब्दी का सबसे बड़ा असत्य बोलने वाला करार दे।
 
उन्होंने कहा कि पहलगाम में मारे गए 26 लोगों के परिजनों की पीड़ा उनकी अकेले की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की पीड़ा है। इस देश की खूबी है कि कोई आपदा आने पर पूरा देश एकसमान सोचने लगता है जैसा कोविड महामारी के दौरान हुआ था।
 
झा ने कहा कि सरकार राष्ट्र का पर्याय नहीं हो सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा में दिए गए वक्तव्य का हवाला दिया कि वह देश का पक्ष रखने आए हैं। संसद में पक्ष और विपक्ष दोनों के मत में देश का मत है, किंतु प्रधानमंत्री को तो सरकार का पक्ष रखने के लिए बोलना था।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सनातनी विधायक शुक्‍ला को प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल की फटकार, दाल-बाटी पार्टी में नहीं जाने वाले भी टेंशन में