गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. pithoragarh horrific road accident max jeep full of passengers fell into river 8 died
Last Updated :पिथौरागढ़ , बुधवार, 16 जुलाई 2025 (00:06 IST)

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

Pithoragarh horrific accident
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से 8 यात्रियों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। थल के थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने बताया कि घटना मुवानी के सुनी गांव में हुई जहां बोक्टा गांव जा रही ‘मैक्स’ जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। रावत ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंचीं तथा स्थानीय लोगों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। रावत ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर मुवानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव खाई से निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग स्थानीय थे। भाषा Edited by : Sudhir Sharma