• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 86 weapons and 974 ammunition recovered in a major operation in Manipur
Last Updated :इंफाल , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (21:17 IST)

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद

Weapons and ammunition recovered in Manipur
Arms and ammunition recovered in Manipur: मणिपुर (Manipur) के घाटी के 5 जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक साथ चलाए गए समन्वित अभियान में 86 हथियार (arms) और 974 गोला-बारूद (ammunition) बरामद किए। पुलिस महानिरीक्षक (जोन-2) के. कबीब ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व, काकचिंग, इंफाल पश्चिम, थौबल और बिष्णुपुर जिलों में अभियान चलाया।

समन्वित अभियान चलाया गया : उन्होंने कहा कि मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीम द्वारा कई स्थानों पर एक साथ समन्वित अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में 5 एके राइफल, 3 इंसास राइफल, 16 एसएलआर, 5 प्वॉइंट 303 राइफल, 19 पिस्तौलें, 2 कार्बाइन, 9 अन्य प्रकार की राइफलें और 16 सिंगल बैरल बंदूक शामिल हैं।ALSO READ: मणिपुर के चुराचांदपुर में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या
 
ग्रेनेड, गोला-बारूद, विस्फोटक और मोर्टार के गोले बरामद : उन्होंने आगे कहा कि कुल 86 हथियार, 974 विभिन्न प्रकार के ग्रेनेड, गोला-बारूद, विस्फोटक और मोर्टार के गोले बरामद किए गए। इसके अलावा 41 मैगजीन और 6 वायरलेस हैंडसेट भी बरामद किए गए। कबीब ने कहा कि यह बरामदगी सुरक्षा बलों के लिए शांति बहाल करने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा करने से जुड़े उनके मिशन में एक बड़ी उपलब्धि है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
PIB Fact Check : Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच