गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. While trying to get a photo taken, Netaji fell into a 6 feet deep pit
Last Updated :भोपाल , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (21:00 IST)

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

Netaji fell in the pit
हमारे देश के नेता काम से ज्यादा दिखावे के लिए जाने जाते हैं। नेताओं पर हमेशा फोटोबाजी हावी रहती है। एक नेताजी के गड्ढे में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नेताजी फोटो नहीं आने पर कहते हैं कि एक तसला और फोटो नहीं आई और अगले ही पल वे गड्‍ढे में गिर जाते हैं। कभी-कभी सेवाभाव का दिखावा भारी पड़ जाता है। 
मीडिया खबरों के मुताबिक यह वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी का बताया जा रहा है। यहां डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर निर्माण के लिए श्रमदान करते हुए फोटो खिंचा रहे थे फोटो अच्छी नहीं आई तो नेताजी ने कहा कि एक तसला और फोटो नहीं आई। इस पर वहां मौजूद मजदूरों ने दूसरा तसला थमा दिया। उन्होंने सीमेंट भरा तसला हाथों में लिया ही था कि अचानक पांव के नीचे की ईंट खिसक गई और वे करीब 6 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरे। 
यूजर्स के मजेदार कमेंट्‍स
नेताजी का फोटो आया तो आया उनकी वीडियो बन गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। उनके इस वीडियो को लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सेवाभाव का दिखावा पड़ा भारी। फोटो के चक्कर में नेता जी की वीडियो ही आ गई। एक यूजर ने लिखा इस खेल में कई तरह के जोखिम शामिल है और इसकी आदत लग सकती है, कृपया जिम्मेदारी खेलें। एक यूजर ने इमोजी बनाते हुए लिखा कि एक तसला और, फोटो नहीं आई। फिर फोटो के चक्कर में नेताजी की वीडियो ही आ गई।  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं, कर्नाटक के मंत्री का स्पष्टीकरण