• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold stable at Rs 82000 per 10 grams, big drop in silver
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 जनवरी 2025 (19:37 IST)

सोना 82000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी में बड़ी गिरावट

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक कारोबारी सोमवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण का इंतजार करेंगे

सोना 82000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी में बड़ी गिरावट - Gold stable at Rs 82000 per 10 grams, big drop in silver
Gold stable at Rs 82000 per 10 grams: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक कारोबारी सोमवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही भविष्य के कारोबार के लिए कोई रास्ता चुनेंगे।
 
शुक्रवार को सोना 700 रुपए की तेजी के साथ 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब बंद हुआ था। सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 81,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। पिछले साल 31 अक्टूबर को स्थानीय बाजारों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 82,400 रुपए और 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
 
चांदी 500 रुपए घटी : हालांकि, चांदी की कीमत शुक्रवार को 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम के पिछले बंद भाव से 500 रुपए घटकर 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.09 प्रतिशत गिरकर 2746.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले कॉमेक्स सोना वायदा 2,750 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा था।
 
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हाल ही में उम्मीद से कम अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व (फेड) द्वारा ब्याज दरों में और कटौती के बारे में अटकलों को हवा दी है, जो आमतौर पर गैर-ब्याज-असर वाली संपत्ति के रूप में सोने की अपील का समर्थन करता है।
 
धातु में गिरावट की संभावना ज्यादा : मिराय एसेट शेयरखान के एसोसिएट उपाध्यक्ष-बुनियादी मुद्रा और जिंस प्रवीण सिंह ने कहा कि धातु में तेजी की बजाय गिरावट की संभावना अधिक है, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अमेरिकी सीपीआई आंकडों में मामूली बदलाव से फेड की मौद्रिक नीति के रुख में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। साथ ही, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
 
राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण जनवरी में अब तक सोने की कीमत में तीन प्रतिशत से अधिक और चांदी की कीमत में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
आरजी कर चिकित्सक रेप-हत्या मामले का संपूर्ण घटनाक्रम