शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bank of Japan raised interest rate to 0.50 percent
Last Updated : शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (11:56 IST)

बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर बढ़ाकर 0.50 की, प्रतिशत मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 2 प्रतिशत के लक्ष्य के आसपास

बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर बढ़ाकर 0.50 की, प्रतिशत मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 2 प्रतिशत के लक्ष्य के आसपास - Bank of Japan raised interest rate to 0.50 percent
Bank of Japan raised interest rate:  बैंक ऑफ जापान (Bank of Japan) ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया है। बैंक के अनुसार मुद्रास्फीति को वांछनीय लक्ष्य स्तर पर बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। केंद्रीय बैंक का यह निर्णय शुक्रवार को तोक्यो में 2 दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिया गया।
 
बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएदा के दिन में पत्रकारों के साथ बातचीत करने की उम्मीद है। हालांकि वे पहले कई मौकों पर इस बात के संकेत दे चुके थे कि यह कदम उठाया जा रहा है। हाल ही में जारी मूल्य आंकड़ों से पता चलता है कि मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 2 प्रतिशत के लक्ष्य के आसपास बनी है।
 
बैंक ऑफ जापान ने पिछले वर्ष मार्च में 17 वर्षों में पहली बार ब्याज दर में वृद्धि की थी। जापान का रुख अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक से अलग है, जो मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए दरें बढ़ाने के बाद अब उन्हें कम कर रहे हैं। अमेरिकी फेडरल ने हाल ही में संकेत दिया था कि वह दरों में कटौती की गति धीमी करेगा।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta