1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bus accident in jharkhand deoghar
Last Modified: रांची , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (10:00 IST)

झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत

bus accident
Jharkhand accident news in hindi : झारखंड के देवघर में मंगलवार को कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
 
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

इससे पहले दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा था कि देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Update : इन राज्यों में मानसून मेहरबान, उफान पर नदियां, सड़कें बनीं तालाब