मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Meghalaya Minister on missing 4000 tons coal
Last Updated :शिलांग , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (07:56 IST)

कहां गायब हुआ 4,000 टन कोयला, मेघालय के मंत्री का चौंकाने वाला जवाब

coal
Meghalaya coal news : मेघालय हाईकोर्ट द्वारा 4,000 टन से अधिक कोयला गायब होने पर राज्य सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद एक मंत्री ने दावा किया कि राज्य में भारी बारिश के कारण कोयला बह गया होगा।
 
आबकारी मंत्री किरमेन शायला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेघालय में सबसे ज़्यादा बारिश होती है। क्या पता... बारिश की वजह से कोयला बह गया हो। संभावना बहुत ज़्यादा है।
 
हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि वह कोयले के गायब होने को सही ठहराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अभी तक यह निर्धारित करने के लिए कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि यह नुकसान प्राकृतिक कारणों से हुआ था या किसी अवैध गतिविधि के कारण।
 
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने 25 जुलाई को राजाजू और डिएंगन गांवों से कोयले के गायब होने पर राज्य सरकार की खिंचाई की थी और उसे अवैध रूप से कोयला उठाने के ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिनपे कोयले की निगरानी का जिम्मा था।
edited by : Nrapendra Gupta