गुरुवार, 13 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar Cabinet approves 100 rs exam fee proposal
Last Modified: पटना , मंगलवार, 19 अगस्त 2025 (12:22 IST)

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए लगेगा 100 रुपए शुल्क

nitish kumar
Nitish Cabinet on exam fee : बिहार मंत्रिमंडल ने राज्य में सभी भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये के एकसमान शुल्क के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर इस संबंध में सरकार की योजनाओं की घोषणा की थी।
 
राज्य मंत्रिमंडल ने नालंदा के राजगीर शहर में पांच सितारा दो होटल और वैशाली में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पांच सितारा एक रिजॉर्ट के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जिला अध्यक्षों के एलान पर बागी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का अल्टीमेटम, 24 घंटे में हटाएं सोशल मीडिया पोस्ट