• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jyoti Malhotra spoke her heart out to Hasan Ali in a WhatsApp chat
Last Modified: बुधवार, 21 मई 2025 (13:53 IST)

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

jyoti malhotra
पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़े हसन अली और हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक वाट्सऐप समाने आया है। इसमें ज्योति हसन अली से अपनी शादी पाकिस्तान में कराने की बात कर रही है। वो कह रही है कि पाकिस्‍तान में मेरी शादी करवा दो प्‍लीज।

इससे भारतीय खुफिया एजेंसियों को ज्‍योति के पाकिस्‍तान के साथ इमोशनल कनेक्‍शन साफ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, ज्‍योति के बारे में पता चला है कि वो कई पाकिस्‍तानी लोगों से सोशल मीडिया में चैट करती थी। इस चैट में प्रोटोकॉल और अंडरकवर एजेंट जैसे शब्दों का प्रयोग हुआ। चैटिंग में अली हसन ने ज्योति से कोड वर्ड में बात की। इसके अलावा नई चैट में शादी की बात को लेकर भी खुलासा हुआ है।

पाकिस्‍तान में मेरी शादी करवा दो : दरअसल, जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन से एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इस चैट में अली हसन, ज्योति से कहता है कि मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो। जीवन में कभी कोई गम नहीं आए। इसके बाद ज्‍योति ने हसन से कहा कि पाकिस्‍तान में मेरी शादी करवा दो।

पाकिस्‍तान में करती थी कई लोगों से चैट : ज्योति के पाकिस्तान में कई लोगों से सोशल मीडिया में चैट की जानकारी मिली है। खुद ज्योति ने भी कबूल किया है कि वह वाट्सऐप, स्नैप चैट व टेलीग्राम आदि प्लेटफार्म पर पाकिस्तान में रहने वालों से चैट करती थी। इस दौरान वह कई संवेदनशील जानकारियों का भी आदान प्रदान करती थी। उसने बताया कि वह दिल्ली में पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से भी मिलने के लिए कई बार गई। पुलिस के मुताबिक ज्योति के चैट और कबूलनामे से इतना तो साफ हो गया है कि उसके पाकिस्तान के साथ इमोशनल कनेक्शन बन गए थे।

पाकिस्‍तान के साथ इमोशनल कनेक्‍शन : इसके बाद इस पर ज्योति ने अली हसन को एक हंसी वाले इमोजी भेजी और उसे कहा मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो। इस चैट से इतना तो साफ है कि ज्योति का पाकिस्तान के साथ एक इमोशनल कनेक्शन था। बता दें कि जांच में सामने आया है कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे काफी बात करती थी।

दुबई से अकाउंट में ट्रांजेक्‍शन : पुलिस को ज्योति के 4 बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है। एक बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन भी निकली है। जांच एजेंसी अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट खंगाल रही है और ये पता लगा रही है कि उसके अकाउंट में पैसा कहां-कहां से आ रहा था
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
प्रोफेसर अली खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट