• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's unannounced DU visit in controversy
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 मई 2025 (00:01 IST)

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi's visit to DU : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तरी परिसर के अघोषित दौरे पर बृहस्पतिवार को आपत्ति जताते हुए इसे संस्थागत प्रोटोकॉल का उल्लंघन और छात्र प्रशासन कार्यों में व्यवधान बताया। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली विश्वविद्यालय दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने फोटो खिंचवाने के लिए परिसर को सर्कस में तब्दील कर दिया। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि अचानक हुई इस घटना से परिसर में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई।
 
प्रॉक्टर कार्यालय ने यहां जारी एक सरकारी बयान में कहा, राहुल गांधी ने ऐसा दूसरी बार किया है, वह बिना किसी सूचना के दूसरी बार दिल्ली विश्वविद्यालय आए। गांधी लगभग एक घंटे तक डूसू कार्यालय में रहे, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर रखा था। विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ के कामकाज में बाधा डालने के लिए इस दौरे की आलोचना की।
इससे पहले दिन में लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने डीयू के उत्तरी परिसर में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की, जिसमें प्रतिनिधित्व, समानता और शैक्षणिक न्याय के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह संवाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के कार्यालय में हुआ है। 
 
विश्वविद्यालय ने गांधी के दौरे की निंदा की और कहा कि उसे उम्मीद है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। बयान के अनुसार, गांधी लगभग एक घंटे तक डूसू कार्यालय में रहे, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर रखा था। विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ के कामकाज में बाधा डालने के लिए इस दौरे की आलोचना की।
 
बयान में कहा गया है, डूसू कार्यालय को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। उसमें कहा गया है कि डूसू सचिव को भी उनके कार्यालय में जाने से रोक दिया गया था। इसमें दावा किया गया है, कुछ विद्यार्थियों को डूसू सचिव के कमरे में बंद कर दिया गया और एनएसयूआई छात्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई उस समय की गई जब डूसू सचिव अपने कार्यालय में प्रवेश की कोशिश में बाहर खड़ी थीं, लेकिन कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के सदस्यों ने उन्हें कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया।
 
बयान में कहा गया है, विश्वविद्यालय ऐसी कार्रवाई की निंदा करता है और उम्मीद करता है कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। इसमें कहा गया है, इसमें शामिल विद्यार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने भी गांधी की यात्रा की आलोचना करते हुए एक बयान जारी किया। अभाविप डूसू में कई पदों पर आसीन है।
 
राहुल गांधी की डीयू यात्रा पर भाजपा ने लगाया यह आरोप : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली विश्वविद्यालय दौरे पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने फोटो खिंचवाने के लिए परिसर को सर्कस में तब्दील कर दिया। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि अचानक हुई इस घटना से परिसर में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई।
 
मालवीय ने एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा कि एक महिला गुस्से में गांधी से सवाल पूछ रही है जबकि गांधी बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन इस पूर्व निर्धारित दृश्य के बीच, असली क्षण तब आया जब गुस्साए छात्रों की उनसे भिड़ंत हुई- पहलगाम पर उनकी टिप्पणी, हमारे सुरक्षाबलों और ऑपरेशन सिंदूर पर संदेह जताने के पीछे की मंशा पर उठाए गए सवाल पर जवाब मांगे गए।
मालवीय ने कहा, ऐसे समय में जब पूरा देश हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुट है, कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि भारत देख रहा है। और वह इन खेलों को नहीं भूलेगा। इससे पहले दिन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ बातचीत की, जिसमें प्रतिनिधित्व, समानता और शैक्षणिक न्याय के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
 
इस सत्र का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय ने गांधी की ‘अघोषित’ दौरे की निंदा की और कहा कि उसे उम्मीद है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। उसने कहा कि उनका दौरा संस्थागत प्रोटोकॉल का उल्लंघन तथा प्रशासन कार्यों में व्यवधान है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान