• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bengaluru wins the toss & elects to bowl first agianst Hyderabad
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 23 मई 2025 (19:26 IST)

बेंगलुरु ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

IPL
RCBvsSRH रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 65वें मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद जितेश ने कहा कि उनकी टीम नमी का फायदा उठाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम शीर्ष में रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहती है। उन्होंने कहा कि रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे और देवदत्त पड़िक्कल की जगह मयंक अग्रवाल आज टीम में है।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम में तीन बदलाव हैं और ट्रैविस हेड की वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद (एकादश) : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (एकादश) : फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी और सुयश शर्मा।
ये भी पढ़ें
पंजाब किंग्स का लक्ष्य शीर्ष दो में जगह बनाना, दिल्ली को कुचलने का रहेगा प्रयास