badrinath dham rare facts: देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो चुका है और इस पावन यात्रा के पहले ही दिन बदरीनाथ धाम से एक ऐसा अद्भुत दृश्य सामने आया है, जिसने न केवल श्रद्धालुओं को विस्मय से भर दिया है, बल्कि पूरे देश के लिए एक शुभ संकेत भी दिया है। शीतकाल में छह माह तक भगवान बदरीनाथ की शालिग्राम मूर्ति को ओढ़ाया गया घृत कंबल (घी से लेपन किया ऊनी वस्त्र) जब कपाट खुलने के बाद निकाला गया, तो उस पर घी बिल्कुल ताजा मिला।
IPL Cheerleader Shares Scary Experience : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच 8 मई को धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जा रहा मैच अचानक से रोका गया था और स्टेडियम भी खाली करवाया गया था, यह खबर सुन हर भारतीय पर यही प्रार्थना कर रहा था कि भारत में हर शख्स सुरक्षित रहे। कइयों ने यह भी कहा था कि आईपीएल रोक दिया जाना चाहिए और अगले दिन ही सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया लेकिन धर्मशाला से IPL चीयरलीडर की एक वीडियो वायरल हुई है जो वाकई डराने वाली है। इस वीडियो में चीयर ने धर्मशाला के दृश्य से व्यूवर्स को रूबरू करवाया। वे इस वीडियो में काफी डरी हुई नजर आ रहीं थी।
कभी पाकिस्तान की भूमि आर्यों की प्राचीन भूमि हुआ करती थी। पाकिस्तान में ही हड़प्पा और मोहनजोदाड़ो के प्राचीन नगर के अवशेष हैं। दुनिया का प्रथम विश्वविद्यालय पाकिस्तान में ही है। बंटवारे के बाद पाकिस्तान में सैंकड़ों मंदिर ध्वस्त किए गए। हम नहीं जानते हैं कि कितने मंदिरों का अस्तित्व मिटा दिया गया और उनकी प्राचीनता और महत्व क्या था। आज जो मंदिर बचे हैं वे भी उपेक्षा का शिकार हैं। आओ जानते हैं खास 10 मंदिरों की संक्षिप्त जानकारी।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.