कंगना रनौट ने भरी हॉलीवुड की उड़ान, इस हॉरर मूवी में आएंगी नजर
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौट अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। अब वह हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। कंगना हॉलीवुड की एक हॉरर मूवी में नजर आएंगी।
कंगना रनौट हॉलीवुड की हॉरर ड्रामा फिल्म 'ब्लेस्ड बी द एविल' में दिखेंगी। कंगना के साथ इस फिल्म में टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टेलोन भी नजर आएंगी।
वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग गर्मियों में न्यूयॉर्क में शुरू की जाएगी। फिल्म की पूरी शूटिंग अमेरिका में ही होगी। इसका कारण हाल ही में ट्रंप द्वारा कि गई घोषणा कि संयुक्त राज्य अमेरिक के बाहर निर्मित फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ है।
फिल्म को लोएंस मूवीज द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। 'ब्लेस्ड बी द इविल' को डायरेक्ट अनुराग रुद्र करेंगे। अनुराग ने गाथा तिवारी लायंस मूवीज के अध्यक्ष और संस्थापक के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है। 'ब्लेस्ड बी द एविल' एक साइकोलॉजिकल हॉरर है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में एक ईसाई कपल की कहानी दिखाई जाएगी। दोनों साथ में बहुत खुश है और पेरेंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब औरत का मिसकैरेज हो जाता है। इसके बाद दोनों एक खेत खरीदते है, जिसका बहुत डरावना अतीत होता है।