• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anushka sharma ignore virat kohli at first public outing after avneet kaur controversy video goes viral
Last Modified: गुरुवार, 8 मई 2025 (15:03 IST)

अनुष्का शर्मा ने किया विराट कोहली को इग्नोर, यूजर्स बोले- अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर भाभी हुईं नाराज

Anushka Sharma
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली फेवरेट कपल में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है। हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेंगलुरु में साथ नजर आए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
 
वायरल वीडियो में अनुष्का अपने पति विराट को इग्नोर करती नजर आ रही है। वीडियो में अनुष्का कार से उतरते हुए नजर आ रही हैं। जैसे ही बाहर खड़े विराट ने उन्हें हाथ दिया तो वह बिना उनका सहारा लिए कार से उतर गईं और आगे बढ़ गईं। 
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है। कई लोगों का कहना है कि विराट के अवनीत की फोटो लाइक करने पर अनुष्का भाभी नाराज हो गई हैं। 
एक यूजर ने लिखा, 'लगता है लाइक के बाद अनुष्का नाराज हो गई हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'अब एल्गोरिदम समझाएगी भाभी जी चीकू भैया को।' एक और यूजर ने लिखा, 'अवनीत कौर के कांड के बाद भाभी गुस्सा है।'
 
बता दें कि बीते दिनों विराट कोहली के हैंडल से इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक किया गया था। उस तस्वीर में अवनीत कौर हरे रंग के टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आ रही थी। जब यह मामला बढ़ा तो विराट को सफाई तक देनी पड़ी थी।
 
विराट कोहली ने कहा था, मैं ये क्लियर करना चाहूंगा कि मेरा फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने अपनी पहली शादी पर खर्च किए थे महज 50 रुपए, रीना दत्ता संग की थी कोर्ट मैरिज