• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha ruth prabhu shares photo with raj nidimoru amid dating rumours
Last Modified: गुरुवार, 8 मई 2025 (11:33 IST)

नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा की लाइफ में भी हुई नए प्यार की एंट्री, सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया रिश्ता!

Samantha Ruth Prabhu
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नागा चैतन्य संग तलाक के बाद सामंथा मायोसाइटिस बीमारी से जूझ रही थीं। इस वजह से उन्होंने काम से भी लंबा ब्रेक लेना पड़ा था। बीते दिनों सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी रचाई। 
 
अब सामंथा की लाइफ में भी नए प्यार की एंट्री हो गई है। सामंथा का नाम काफी समय से फिल्म निर्माता राज निदिमोरू संग जुड़ रहा था, जो फेमस राज और डीके की जोड़ी का हिस्सा है। हालांकि सामंथा ने अपने और राज के रिलेशनपिश को लेकर कुछ नहीं कहा है। 
 
लेकिन अब सामंथा ने राज निदिमोरू संग सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके इन अफवाहों को हवा दे दी है। दरअसल, सामंथा की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म 'शुभम' 9 मई को रिलीज होने वाली है। वह इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। 
 
फिल्म रिलीज से पहले समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में क्रू मेबर्स के साथ ही राज निदिमोरू भी नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में राज सामंथा के डॉग संग पोज देते दिख रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ समांथा ने कैप्शन में लिखा, 'ये बहुत लंबा रास्ता था, लेकिन हम यहां पहुंच गए हैं। नई शुरुआत। शुभम 9 मई को रिलीज हो रही है।'
 
बता दें कि सामंथा और राज ने द फैमिली मैन और सिटाडेल हनी बनी में साथ काम किया है। वो पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स में पार्टनर रहे है। राज की शादी हो चुकी हैं और उनकी एक बेटी भी है। 
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर के बाद रद्द हुई भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज, अब इस दिन प्राइम वीडियो पर देगी दस्तक