• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Rahu and Mars have formed a Shadashtak Yog, 3 zodiac signs have to be cautious
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 मई 2025 (17:43 IST)

राहु और मंगल का षडाष्टक योग, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Mars and Rahu
mangal rahu ka shadashtak yog: 18 मई से 7 जून तक मंगल और राहु का षडाष्टक योग रहेगा। 18 मई को राहु कुंभ राशि में गोचर करेगा। 7 जून को मंगल ग्रह कर्क से निकलकर सिंह में गोचर करेगा तब शनि के साथ उसका षडाष्टक योग बनेगा। हालांकि वर्तमान में तो 18 से 7 जून का समय, यानी करीब 20 दिनों तक ज्यादा अशुभ समय रहेगा। इस दौरान मौसम में अचानक से बदलाव होगा। प्राकृतिक आपदाएं बढ़ जाएगी, भूकंप और अग्निकांड के साथ ही घटना-दुर्घटनाएं भी बढ़ेगी। इसके चलते दो देशों के बीच तनाव चरम पर रहेगा। इस योग के चलते 3 राशियों को रहना होगा सतर्क।ALSO READ: राहु और मंगल का षडाष्टक योग, देश और दुनिया में 20 दिनों तक मचाएगा तबाही
 
1. सिंह राशि: आपके लिए यह षडाष्टक योग अशुभ रहने वाला है। आपको रिश्‍तों और सेहत को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतना होगी, क्योंकि मंगल आपके द्वादश भाव में और राहु सप्तम भाव में रहेंगे। सप्तम भाव से जीवनसाथी के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और द्वादश भाव से सेहत और विदेश से जुड़े मामलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसलिए इस समय आपको धैर्य और संयम से काम लेने की आवश्यकता है। संतान से जुड़ी समस्या भी रह सकती है। क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें।
 
2. धनु राशि: आपके लिए भी मंगल और राहु का षडाष्टक योग चुनौतियों भरा रह सकता है। घर परिवार में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है। नौकरीपेशा हैं तो आपको सतर्कता से काम लेना होगा। सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है। करियर को लेकर आप दुविधा में रहेंगे। कारोबारी हैं तो व्यापार में निवेश का जोखिम उठाने से पहले सोच समझ लें।
 
3. मीन राशि: राहु और मंगल के षडाष्टक योग के चलते आपको वाणी पर संयम रखना होगा। प्रेम संबंधों और संतान को लेकर सतर्क रहना होगा। आपको धन संबंधी मामलों में सावधानी रखना होगी, धोखा हो सकता है। खर्चे बढ़ने से तनाव होगा। शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव भी है इसलिए अतिरिक्त सावधानी से आगे बढ़ना होगा। नौकरी और व्यापार में संयमपूर्वक और सावधानी से रहना होगा। बड़े निवेश का जोखिम उठाने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लें और किसी भी कागज पर साइन करने से पहले उसे अच्छे से पढ़ लें।