राखी यह केवल एक धागा नहीं, बल्कि भावनाओं, वादों और अटूट प्यार का प्रतीक है। आधुनिक युग में दूर बैठे भाई-बहन भी ऑनलाइन राखी भेजकर या वीडियो कॉल के माध्यम से इस पर्व को मनाते हैं, जो इस त्योहार की प्रासंगिकता को दर्शाता है।
आइए यहां जानते हैं रक्षा बंधन पर्व पर राखी बांधने के शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन 2025 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और समय : Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025
रक्षाबंधन शनिवार, अगस्त 9, 2025 को मनाया जाएगा।
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ- 08 अगस्त 2025 को दोपहर 02:12 मिनट से,
पूर्णिमा तिथि का समापन- 09 अगस्त 2025 को 01:24 मिनट पर।
बता दें कि सुबह 06 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक राखी बांधने का शुभ समय है। उसके बाद पड़वा लग जाएगी। पड़वा पर राखी बांधना अशुभ माना गया है।
रक्षाबंधन/ राखी बांधने का शुभ समय: का समय- सुबह 06:18 मिनट से दोपहर 01:24 मिनट तक।
कुल अवधि - 07 घंटे 06 मिनट्स
ब्रह्म मुहूर्त- 04:49 ए एम से 05:33 ए एम तक।
अभिजित मुहूर्त- 12:18 पी एम से 01:10 पी एम तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग- 06:18 ए एम से 02:23 पी एम।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ALSO READ: श्रावण मास की पूर्णिमा पर करते हैं श्रावणी उपाकर्म, जानें महत्व