मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Year 2025 Festivals Will Be Delayed By 11 Days
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (11:12 IST)

इस बार 11 दिन पहले मनेगा रक्षाबंधन का पर्व और साल 2026 में 20 दिन देरी से आएंगे ये त्योहार

In The Year 2026
Important days in Year 2025-2026: हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार 06 जुलाई 2025, दिन रविवार को देवशयनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास भी आरंभ हो गया है और अब इन 4 महीनों में लगातार कई बड़े तीज-त्योहार आने वाले हैं, लेकिन इनमें सबसे खास बात यह है कि इस साल यानी वर्ष 2025 में आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर पूरा सावन मास, राखी पर्व, जन्माष्टमी, गणेशत्सव तथा शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी/ दशहरा और फिर दीपावली का 5 दिवसीय त्योहार दो वर्षों की तुलना में इस बार ग्यारह दिन पहले आ रहे हैं।ALSO READ: सावन माह में क्या खाएं और क्या नहीं?
 
2026 में अधिक मास: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कैलेंडर सौरमास/सौर महीना पर आधारित यानी 365 दिनों का होता है, जबकि हमारे पंचांगों की गणना चंद्रमास पर आधारित होती है और यह 354 दिनों का होता है। ऐसे में प्रतिवर्ष पड़ने वाले इन 11 दिनों के भेद को पूरा करने के लिए हर 3 साल में अधिकमास आता है। इससे पहले श्रावण अधिक मास वर्ष 2023 में पड़ा था और अब अगले साल यानी 2026 में फिर से ज्येष्ठ अधिक मास लगेगा, जिसका समय 17 मई 2026 से 15 जून 2026 तक रहेगा।
 
जुलाई 2025 के तीज त्योहार : इन चार महीने पड़ने वाले तीज-त्योहारों के बारे में पंडितों की मानें तो सावन मास 11 जुलाई से शुरू होगा, 09 अगस्त को भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, तत्पश्चात जन्माष्टमी 16 अगस्त, 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व 27 अगस्त से तथा 06 सितंबर को अनंत चतुर्दशी तथा 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि और 02 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इसके बाद 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली लक्ष्मी पूजन का पर्व तथा उसके बाद 01 नवंबर को देवउठनी एकादशी तथा तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाएगा। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: सावन मास में लाल किताब के ये अचूक 9 उपाय दूर करेंगे जीवन भर का संकट और होगी धन की वर्षा
ये भी पढ़ें
खप्पर योग के चलते 5 राशियों को रहना होगा बचकर, कर लें ये 4 उपाय