• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan condition deteriorated in one night, it started begging for money
Last Updated : शुक्रवार, 9 मई 2025 (14:30 IST)

एक ही रात में पाकिस्‍तान की हालत खस्‍ता, मांगने लगा पैसों की भीख, वित्त मंत्रालय ने मांगा लोन

Pakistan condition deteriorated in one night
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक ही रात की लड़ाई में पाकिस्‍तान की हालत खराब होती नजर आ रही है। कुछ ही घंटों के अटैक के बाद पाकिस्तान को लोन की जरूरत पड़ गई है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से मदद की अपील की है।
दरअसल, दो दिनों की जंग में ही पाकिस्तान की सारी सच्चाई सामने आ गई है। पाकिस्तान सरकार कटोरा लेकर अपने सहयोगियों के पास पहुंच गया है। उसने और भी लोन की मांग की है यानी पहले का कर्ज तो चुका नहीं, मगर भारत संग जंग में इतनी बर्बादी हो गई कि फिर से लोन लेने की जरूरत पड़ रही है।
Pakistan
दरअसल, पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय का एक्स पर पोस्ट पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह सहयोगियों से अपील करती हुई दिख रही है। सरकार दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अब अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील करती है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह किया गया है।
Edited By: Navin Rangiyal