• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupamaa fame rupali ganguly slams pakistani actor fawad khan after he comdemned operation sindoor
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2025 (11:24 IST)

फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया था शर्मनाक, अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने दिया करारा जवाब

Operation Sindoor
पहलगान आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को बीते दिनों तबाह कर दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। जहां भारत के लोग इस ऑपरेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी इसकी आलोचना कर रहे हैं। 
 
'ऑपरेशन सिंदूर' की आलोचना करने वालो में कई पाकिस्तानी एक्टर्स भी शामिल है। बीते दिनों ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। वहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। हालांकि पाक एक्टर्स के पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 
 
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी ऑपरेशन सिंदूर को गलत बताया था। ऐसे में 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भड़क गई हैं। उन्होंने फवाद को लड़ात लगाते हुए सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है। 
 
रुपाली गांगुली ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आपका भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए 'शर्मनाक' था।' रुपाली गांगुली के इस जवाब का यूजर्स जमकर समर्थन कर रहे हैं। 
 
बता दें कि फवाद खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, इस शर्मनाक अटैक में घायल हुए और मरने वाले लोगों के प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऊपरवाला उनके परिवार वालों को ताकत दे। मेरी सभी से यही रिक्वेस्ट है कि अपने शब्दों से इस आग में घी डालने का काम न करें। ये आम लोगों की जिंदगी का सवाल है। काश लोगों में थोड़ी सी संवेदना जागे। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने भरी हॉलीवुड की उड़ान, इस हॉरर मूवी में आएंगी नजर