• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Stebin Ben reacts to dating rumours with Nupur Sanon
Last Modified: गुरुवार, 8 मई 2025 (13:07 IST)

नूपुर सेनन संग दिन-रात बात करते हैं सिंगर स्टेबिन बेन, डेटिंग की खबरों पर कही यह बात

Kriti Sanon sister
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते काफी समय से नूपुर का नाम मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन संग जुड़ रहा है। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। वहीं अब नूपुर संग डेटिंग की खबरों पर स्टेबिन का रिएक्शन सामने आया है। 
 
फिल्मीज्ञान संग से बातचीत में स्टेबिन बेन ने नूपुर संग डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, नूपुर और मैं बहुत करीबी दोस्त हैं। हमारा बॉन्ड खास है, लेकिन यह सिर्फ दोस्ती है। मैंने आजतक किसी को बोला नहीं है कि मैं कमिटेड हूं, पता नही लोगों को कहां से लग रहा है। 
 
स्टेबिन ने कहा, मैं अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहा हूं। हां, मैं बिल्कुल सिंगल हूं, पता नहीं क्यों लोगों को लगता है कि मैं डेट कर रहा हूं। नूपुर मेरे सबसे करीब है। हम दिन में बात करते हैं, सुबह और रात में भी बात करते हैं। हम एक-दूसरे के बारे में सबकुछ जानते हैं। लेकन हमने कभी पब्लिकली जाकर नहीं बोला कि हम डेट कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ये लोगों ने अपने मन से सोच लिया है। अपने हिसाब से चीजें बना ली है। मेरे दोस्त कम हैं, तो ज्यादातर वक्त मैं नूपुर से ही बात करता हूं। भविष्य में क्या होगा, पता नहीं, लेकिन अभी मैं पूरी तरह सिंगल हूं।