• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. IPL Cheerleader Shares Scary Experience from Punjab Kings vs Delhi Capitals Match
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 मई 2025 (16:19 IST)

'बम आ रहे हैं, यह डरावना है' IPL, पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद डरी सहमी नजर आई चीयरलीडर [VIDEO]

ipl cheerleader viral video hindi news
Screengrab

IPL Cheerleader Shares Scary Experience : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच 8 मई को धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जा रहा मैच अचानक से रोका गया था और स्टेडियम भी खाली करवाया गया था, यह खबर सुन हर भारतीय पर यही प्रार्थना कर रहा था कि भारत में हर शख्स सुरक्षित रहे। कइयों ने यह भी कहा था कि आईपीएल रोक दिया जाना चाहिए और अगले दिन ही सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया लेकिन धर्मशाला से IPL चीयरलीडर की एक वीडियो वायरल हुई है जो वाकई डराने वाली है। इस वीडियो में चीयर ने धर्मशाला के दृश्य से व्यूवर्स को रूबरू करवाया। वे इस वीडियो में काफी डरी हुई नजर आ रहीं थी। 
 
वीडियो में उन्होंने कहा "खेल के बीच में पूरे स्टेडियम को खाली करवा दिया गया। यह बहुत ही डरावना दृश्य था।  हर कोई बस चिल्ला रहा था कि बम आ रहे हैं। अभी भी यह काफी डरावना है। सच में हम धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आईपीएल (बोर्ड) के लोग हमारी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। वास्तव में यह बहुत डरावना है। पता नहीं मैं क्यों रो रही हूं। मुझे लगता है मैं अब भी सदमे में हूं। पता नहीं क्या हो रहा है।'



एक हफ्ते के लिए IPL बंद! 
 
BCCI ने मौजूदा IPL 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से 1 सप्ताह के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया है। संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर घोषित की जाएगी। BCCI ने कहा, अधिकांश फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधित्व के बाद सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा यह निर्णय लिया गया, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों की चिंता और भावनाओं और प्रसारक, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचारों को भी व्यक्त किया; जबकि BCCI हमारे सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों पर पूरा भरोसा रखता है, बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में कार्य करना विवेकपूर्ण माना।


 
BCCI ने कहा "क्रिकेट भले ही राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, लेकिन राष्ट्र और उसकी संप्रभुता, अखंडता और हमारे देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बीसीसीआई भारत की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हमेशा राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में अपने निर्णय लेगा।"
ये भी पढ़ें
अरुण जेटली स्टेडियम में बम की धमकी निकली अफवाह, पर सुरक्षा बढ़ाई गई