• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Security beefed up after Arun Jaitley Stadium receives a hoax bomb threat
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2025 (17:53 IST)

अरुण जेटली स्टेडियम में बम की धमकी निकली अफवाह, पर सुरक्षा बढ़ाई गई

Arun Jaitley Stadium
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम के साथ बम निरोधक दस्ते (BDS) और ‘डॉग स्क्वॉड’ की टीम अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचीं जो अफवाह निकली। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने PTI (भाषा) को बताया, ‘‘हमें डीडीसीए के पते पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। हमने तुरंत इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया। दिल्ली पुलिस के बम दस्ते ने आकर पूरे स्टेडियम की जांच की जिसमें कुछ भी नहीं मिला। ’’

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि कई टीम को तुरंत स्टेडियम भेजा गया और पूरी जगह की अच्छी तरह से जांच की गई।सूत्र ने कहा, ‘‘जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके अलावा हमने स्टेडियम के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। ’’
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को BCCI ने दिया Tribute (Video)