भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात के बीच स्वरा भास्कर ने कर दिया ऐसा पोस्ट, यूजर्स ने लगाई क्लास
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान लगातार सरहद पर गोलीबारी और ड्रोन अटैक कर रहा है। वहीं भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
हर कोई भारतीय सेना की जांबाजी की तारीफ कर रहा है और उनका हौंसला बढ़ा रहा है। इसी बीच अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। स्वरा ने जियोर्ज ओरवेल का कोट शेयर करते हुऐ वॉर को 'प्रोपेगेंडा' बताया है।
स्वरा भास्कर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किए है। पहले में उन्होंने लिखा, 'सारी जंग प्रोपेगेंडा होता हैं।' एक्ट्रेस ने जार्ज ओरवेल का एक कोट भी शेयर किया है। जिसमें लिखा है, 'सारी चीख-पुकार, झूठ-नफरत हमेशा उन लोगों से आती है, जो असल में नहीं लड़ते हैं।'
एक अन्य पोस्ट में लिखा है, जो कोई भी जंग चाहता है, वह एक बार अपने परिवार की ओर देखे और सोचे कि वह इनमें से किसे खोने के लिए तैयार है। क्योंकि अगर आप युद्ध में उतरेंगे तो ये सिर्फ बॉर्डर पर नहीं बल्कि आपके घर के बाहर भी लड़ा लगा जाएगा।
एक अन्य पोस्ट में स्वरा भास्कर ने हैदराबाद की कराची बेकरी पर तिरंगा लगाने की खबर शेयर करते हुए लिखा, 'कब ये मूर्खतापूर्ण हरकतें खत्म होंगी। हम हिंदू सिंधियों को उनकी जड़ों के लिए सजा दे रहे हैं। क्या आप ऐसे चीज को इमेजिन कर सकते हैं जो एक ही समय में नीच और मूर्खतापूर्ण हो।'
स्वरा भास्कर की इन पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स स्वरा को 'देशद्रोही' तक बात रहे हैं। स्वरा अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं।