• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. natural beauty sai pallavi shooting movie without makeup she rejected 2 crore ad
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2025 (13:05 IST)

एक्ट्रेस के साथ डॉक्टर भी हैं साई पल्लवी, बिना मेकअप कर लेती हैं फिल्म की शूटिंग, ठुकरा दिया था फेयरनेस क्रीम का एड

Sai Pallavi
साउथ की नेचुरल ब्यूटी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी 9 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी साई पल्लवी 33 साल की हो गई हैं। वह जल्द ही फिल्म 'रामायण' से बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही है। 
 
साई पल्लवी का पूरा नाम साई पल्लवी सेंथमराई है। बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले साई पल्लवी एक डॉक्टर थीं। उन्होंने जॉर्जिया के त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने 2016 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।
 
साईं पल्लवी को पहली फिल्म मेडिकल की पढ़ाई के दौरान ही मिली थी। साई जब जॉर्जिया में पढ़ाई कर रही थीं, तब 2014 में उन्हें मलयालम फिल्म 'प्रेमम' का ऑफर मिला था। साई ने कॉलेज की छुट्टियों के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की। इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ की बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 
 
ठुकरा दिया था फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन 
साई पल्लवी को साल 2019 में एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए ऑफर मिला था। इसके लिए 2 से 3 करोड़ रुपए मिल रहे थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने विज्ञापन को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह इस तरह की चीजों को प्रमोट नहीं करेंगी।
 
एक इंटरव्यू के दौरान साई ने बताया था कि वह ज्यादा मेकअप करने के पक्ष में नहीं रहती हैं। वह भारतीय हैं और उन्हें जो रंग मिला है, वह सही है। 
 
फिल्मों में नहीं करतीं मेकअप 
साई पल्लवी फिल्मों में अपनी नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करती हैं। उन्होंने बताया था कि वो फिल्मों में भी मेकअप नहीं करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो सिर्फ आई लाइनर और बिंदी लगाती हैं। क्योंकि एक समय के बाद ब्राइट लाइट्स की वजह से आंखें छोटी दिखने लगती हैं तो आंखें विजिबल दिखें इसीलिए आई लाइनर लगाती हूं।
ये भी पढ़ें
एशिया के हाइएस्ट पेड एक्टर बने रजनीकांत, कुली के लिए चार्ज की इतनी फीस!