• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth become asias highest paid actor with charge rs 280 cr for film coolie
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2025 (14:28 IST)

एशिया के हाइएस्ट पेड एक्टर बने रजनीकांत, कुली के लिए चार्ज की इतनी फीस!

Rajinikanth fees
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रजनीकांत की फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो जाती है। रजनीकांत को उनके फैंस भगवान की तरह भी पूजते हैं। वह जल्द ही लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' में नजर आने वाले हैं। 
 
'कुली' को साल 2025 की तमिल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म के अब तक रिलीज हो चुके पोस्टर्स और प्रोमो को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसी बीच फिल्म की स्टार कास्ट की फीस को लेकर खबर सामने आई है। 
खबरों के अनुसार ने 'कुली' का जितना बजट है, उसका 60 प्रतिशत हिस्सा रजनीकांत ने बतौर फीस वसूला है। इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 260 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस चार्ज की है। इसी के साथ रजनीकांत एशिया के सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। 
 
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत को 'कुली' के लिए 260-280 करोड़ रुपये फीस मिली है। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। क्योंकि इतनी फीस लेकर रजनीकांत ने जैकी चैन से लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख-सलमान जैसे स्टार्स को भी पछाड़ दिया है।
 
'कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी भी नजर आने वाले हैं। 'कुली' में पूजा हेगड़े भी हैं। वह एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी और इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस फिल्म के लिए नागार्जुन ने 24 करोड़ रुपए लिए हैं। 
ये भी पढ़ें
आपको लोटपोट कर देगा कंजूस आदमी का यह चटपटा चुटकुला : स्वर्ग और नरक