• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Khelo India Youth Games Rajasthan Air Pistol Mixed Team clinches first gold
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 मई 2025 (11:31 IST)

Khelo India Youth Games : राजस्थान की एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने जीता पहला स्वर्ण

Khelo India Youth Games
प्राची और मयंक चौधरी की राजस्थान की जोड़ी ने सोमवार को यहां 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में उत्तर प्रदेश को हराकर खेलो इंडिया युवा खेलों गेम्स (KIYG) का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दोनों टीमें 15-15 से बराबरी पर थी तभी अपने दूसरे केआईवाईजी में भाग ले रही प्राची ने 10.6 के निशाने के साथ उत्तर प्रदेश की देव प्रताप और उर्वा चौधरी की जोड़ी के खिलाफ राजस्थान की जीत पक्की कर दी।
 
प्राची ने पिछले आयोजन में इस स्पर्धा का रजत पदक जीता था।

उत्तर प्रदेश के 14 साल के देव प्रताप ने इस दौरान अपने खेल से प्रभावित किया। उन्हें 17 साल की उर्वा का अच्छा साथ मिला जो तीसरी बार केआईवाईजी में भाग ले रही है।
 
दिल्ली के हार्दिक बंसल और नियमिका राणा की जोड़ी ने कांस्य पदक के मैच में  प्रतिक शेओकांड और कनक की हरियाणा की जोड़ी को 16-14 से हराया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस ने लिए विराट कोहली के मजे, जागरूकता फैलाने के लिए किया ट्रेंड का इस्तेमाल