• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan lie on drone attacks in india
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2025 (08:43 IST)

पाकिस्तान का सफेद झूठ, ड्रोन हमले में अपनी भूमिका से किया इनकार

भारतीय सेना ने भी एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया

india pakistan news
India Pakistan news : ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है। हालांकि भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम की वजह से टारगेट तक पहुंचने से पहले ही ये ड्रोन और मिसाइलें नष्‍ट हो रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान ने एक और सफेद झूठ बोलते हुए भारत पर ड्रोन हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया। हालांकि भारतीय सेना ने भी एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। ALSO READ: भारतीय सेना ने किस तरह नाकाम किया पाकिस्तान का ड्रोन हमला, देखिए वीडियो   
 
पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि उसने भारत में कई जगहों पर हमला किया है। पाकिस्तान ने ऐसे दावों को पूरी तरह से निराधार करार देते हुए इसे लापरवाह दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा हैं।
 
विदेश कार्यालय ने आधी रात को जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय मीडिया द्वारा दुष्प्रचारित ‘बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना आरोपों को सिरे से खारिज करती है, जिसमें पाकिस्तान पर पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमले करने का आरोप लगाया गया है।
 
बयान में कहा गया है कि ये दावे पूरी तरह से निराधार, राजनीति से प्रेरित और पाकिस्तान को बदनाम करने के उद्देश्य से किए जा रहे दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा हैं।’’इस तरह की कार्रवाइयां क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं। ALSO READ: indian navy attack on pakistan : भारत का तगड़ा पलटवार, कई शहरों में धमाके, कराची पोर्ट बर्बाद, Pakistan में लॉकडाउन जैसे हालात
 
बिना किसी विश्वसनीय जांच के पाकिस्तान के खिलाफ बार-बार आरोप लगाना आक्रामकता दिखाने और क्षेत्र को और अधिक अस्थिर करने का बहाना बनाने के लिए जानबूझकर तैयार की गई रणनीति को दर्शाता है। ऐसी कार्रवाइयां न केवल क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं, बल्कि राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए गलत सूचनाओं का फायदा उठाने की चिंताजनक इच्छा को भी दर्शाती हैं।
 
गौरतलब है कि पा‍किस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया। पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया कस्बों पर भी दागी गईं पर उन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया। ALSO READ: India Pakistan Attack News : पाकिस्तान के AWACS, दो JF-17 और दो F-16 जेट समेत 3 ड्रोन को भारत ने किया ढेर
 
इस बीच भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि किस तरह उसने पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन को मार गिराया। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीमा पार से आ रहे ड्रोन चीख चीख कर कह रहे हैं कि इन्हें पाकिस्तान ने ही भेजा है। 
edited by  : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Weather Update: दिल्ली NCR में बारिश की संभावना, IMD का देशभर के मौसम को लेकर अलर्ट