• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. भारत-पाकिस्तान तनाव
  3. भारत पाकिस्तान तनाव न्यूज
  4. India Pakistan Attack News
Last Modified: गुरुवार, 8 मई 2025 (23:54 IST)

India Pakistan Attack News : पाकिस्तान के AWACS, दो JF-17 और दो F-16 जेट समेत 3 ड्रोन को भारत ने किया ढेर

pakistan fighter plane
भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। भारत ने पाकिस्तान के लाहौर और सियालकोट समेत कई शहरों पर हमले शुरू कर दिए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक दो F-16 जेट को भी भारत ने ढेर कर दिया। चाइनीज JF-17 थंडर एक हल्का, एकल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
पाकिस्तानी एयरफोर्स के पास सबसे अपडेटेड फाइटर जेट अमेरिकी F-16 है। गुजरात के कच्छ बॉर्डर पर पाकिस्तान के 6 ड्रोन देखे गए हैं। पिछले 3 घंटों से ये ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। इनमें से 3 ड्रोनों को मार गिराए गए और तीन अभी भी उड़ रहे हैं। भारत में हमला करने आए पाकिस्तान के दो JF-17 फाइटर जेट को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।
भारत के जम्मू, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के शहरों पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में लाहौर में स्थित पाकिस्तान के AWACS (Airborne Warning and Control System) को तबाह कर दिया है। इसके अलावा 3 जेट्‍स को भी तबाह कर दिया। इसके अतिरिक्त भारत ने पाकिस्तान के फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट शहरों में भी डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया है। पठानकोट में एक और जेट को मार गिराया।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने का किया आग्रह