• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. भारत-पाकिस्तान तनाव
  3. भारत पाकिस्तान तनाव न्यूज
  4. Pakistan has targeted Jammu with loitering munitions; Indian Air Defence guns are firing back
Last Updated :चंडीगढ़ , गुरुवार, 8 मई 2025 (21:24 IST)

जम्मू में ब्लैक आउट, भारत के S-400 ने पाक की ओर से दागी गई मिसाइलों को किया ध्वस्त

Operation Sindoor
Operation Sindoor :  जम्मू में एयर स्ट्रिप पर हमला किया गया है। सतवारी केंट पर भी हमले की खबर है। रॉकेट स्ट्रिप से यह हमला किया गया है। सांबा में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी। पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है। भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं। भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया है।  

हमले से जुड़े बड़े अपडेट 
मीडिया खबरों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान की 6 मिसाइलों को गिराया
s-400 सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलों को किया तबाह 
देखे गए ड्रोन, राजस्थान में भी ब्लैकआउट
पाकिस्तान की तरफ से भारी ​​​​​शेलिंग हो रही है। कई ड्रोन देखे गए हैं। आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी शेलिंग की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कई जगह धमाके की आवाज आई है। राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है। सरहदी राज्य पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान हाई अलर्ट पर हैं। इससे पहले पंजाब के गुरुदासपुर, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में रोजाना रात 9 बजे सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रखने के आदेश दिए गए थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों में सभी विद्यालयों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है तथा सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी देते हुए कहा है कि वे भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे। इस बयान के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। सेना और पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।  
अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। इसके एक दिन बाद पंजाब इन सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद रहे।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों की जान चली गयी थी। तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।
 
अमृतसर में जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर खाद्य पदार्थों, दूध, डेयरी उत्पादों, चारा और ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी या कालाबाजारी को रोकने के लिए एक कार्यबल का गठन किया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि जिले में तेल, रसोई गैस, दवाइयों और पशु चारे जैसी आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से अतिरिक्त सामान न खरीदने को कहा ताकि कालाबाजारी को बढ़ावा न मिले।
 
बुधवार को अमृतसर में कई लोग दालें, खाने के तेल, आटा, चीनी और नमक जैसी वस्तुओं की थोक खरीद के लिए किराने की दुकानों और डिपार्टमेंटल स्टोर पर कतार में खड़े नजर आये।
 
पंजाब जिला प्रशासन ने छह सीमावर्ती जिलों में से एक गुरदासपुर में बृहस्पतिवार रात नौ बजे से अगले आदेश तक आठ घंटे का पूर्ण ‘ब्लैकआउट’ भी घोषित किया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि अगले आदेश तक पंजाब में पाकिस्तान से लगी तीनों सीमा चौकियों पर कोई औपचारिक समारोह नहीं होगा।
 
पाकिस्तान में वाघा के सामने अटारी (अमृतसर), गंडा सिंह वाला के पार फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला और फाजिल्का जिले के सादकी में स्थित संयुक्त चौकियों पर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ तालमेल बिठाते हुए बीएसएफ के जवान हर शाम भारतीय ध्वज उतारते हैं। पंजाब की पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी सीमा है और राजस्थान में यह सीमा करीब 1,070 किलोमीटर तक फैली है।
 
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं। डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों के मद्देनजर पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां सात मई से रद्द कर दी गई हैं।
 
इसमें कहा गया है कि छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से दी जानी चाहिए। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु मिले तो वे पुलिस को सूचित करें।
 
उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस दस्ते और त्वरित कार्रवाई दल तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसके माध्यम से लोगों से किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद मांगने की अपील की गई है। पुलिस सहायता के लिए लोग 112 डायल कर सकते हैं और जिला प्रशासन से संबंधित किसी भी सहायता के लिए 7973867446 पर संपर्क कर सकते हैं।
पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। सीमा के पास के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस भी रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में पूरी तरह से तैयार है। यह किसी भी पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब देने के लिए हर लड़ाई में सेना के साथ शामिल होगी। गुरुवार को अमृतसर जिले के एक गांव में कुछ स्थानों पर धातु के मलबे बिखरे हुए पाए गए। कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि ये किसी मिसाइल के हिस्से हैं। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही वस्तुओं की पहचान की जा सकेगी। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
india pakistan war updates : जम्मू में पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, पाकिस्तान का जम्मू, राजस्थान, पंजाब में कई जगह सुसाइड ड्रोन्स से हमला, S-400 ने सभी को मार गिराया