• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Pakistan news : BSF foils major infiltration bid along International Border in Samba
Last Updated : शुक्रवार, 9 मई 2025 (11:21 IST)

बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ के बड़े प्रयास को नाकाम किया, 7 आतंकी ढेर

firing on LOC
India Pakistan news : भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। इस दौरान बीएसएफ ने 7 आतंकियों को ढेर कर दिया। 
 
बीएसएफ ने ’एक्स’ पर शुक्रवार तड़के एक पोस्ट में कहा, बीएसएफ ने 8 मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया।
 
घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया।
 
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पठानकोट में आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह करने की कार्रवाई के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया।  
edited by : Nrapendra Gupta