नीरज चोपड़ा क्लासिक के लिए लाइनअप में शामिल हुए किशोर जेना
नीरज चोपड़ा क्लासिक के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना टूर्नामेंट के लिए लाइनअप में शामिल हो गए हैं जिससे कुल प्रतिभागियों की संख्या 12 हो गई है जिनमें से पांच भारतीय हैं।
नीरज चोपड़ा क्लासिक 24 मई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। 29 वर्षीय जेना इस तरह भारत के उभरते हुए भाला फेंक सितारों सचिन यादव, रोहित यादव और साहिल सिलवाल में शामिल हो गए हैं जो दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज और दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका तलाश रहे हैं।
इस नयी भाला फेंक प्रतियोगिता को विश्व एथलेटिक्स द्वारा ए श्रेणी का दर्जा दिया गया है जिसमें चोपड़ा सहित पांच भारतीय भाग लेंगे जो इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं।
जेना हांग्झोउ एशियाई खेलों में 87.54 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नीरज के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।
प्रतियोगिता के विदेशी प्रतियोगियों में ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 93.07 मीटर), जर्मनी के 2016 ओलंपिक स्वर्ण विजेता थॉमस रोहलर (93.90 मीटर), कीनिया के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो (92.72 मीटर), अमेरिकी कर्टिस थॉम्पसन (87.76 मीटर के साथ मौजूदा सत्र में शीर्ष पर), जापान के एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जेनकी डीन ( 84.28 मीटर), श्रीलंका के रुमेश पथिरेज (85.45 मीटर), ब्राजील के लुईस मौरिसियो दा सिल्वा ( 85.91 मीटर) हैं।
इस टूर्नामेंट का आयोजन चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जाएगा।
(भाषा)