Miyawaki jungle: ये पंक्तियां आज के दौर में एक गहरी सच्चाई बयां करती हैं। जब कंक्रीट के जंगल धरती को निगल रहे हैं और पर्यावरण का संतुलन डगमगा रहा है, तब कुछ लोग इस मां को फिर से हरा-भरा करने की जिद ठान लेते हैं। ऐसे ही एक ‘हरित योद्धा’ हैं भारत के पर्यावरणविद् और ‘फॉरेस्ट क्रिएटर’ के नाम से मशहूर डॉ. आर.के. नायर। उनकी जापान से आई मियावाकी तकनीक ने देश को 150 घने जंगलों की सौगात दी है, और उनके इस कारनामे की तारीफ खुद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की है। आइए, जानते हैं इस क्रांतिकारी तकनीक और डॉ. नायर की प्रेरक कहानी को, जिन्होंने बंजर जमीनों को हरियाली का आलम बना दिया!
GTvsRR साई सुदर्शन (82 ), जॉस बटलर (36) और शाहरुख खान (36) की शानादर पारियों के बाद पी कृष्णा (तीन विकेट) राशिद खान और साई सुदर्शन (दो-दो विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजराज टाइटंस ने बुधवार को इंडियंस प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया। गुजरात टाइटंस की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और तालिका में आठ अंक के साथ वह शीर्ष पर है।