मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shilpa Shetty is not only an actress but also a filmmaker
Last Modified: रविवार, 8 जून 2025 (11:23 IST)

एक्ट्रेस ही नहीं फिल्म निर्माता भी हैं शिल्पा शेट्टी, इस फिल्म को किया था प्रोड्यूस

Shilpa Shetty Birthday
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 8 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 1975 को कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मी शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में महज 16 वर्ष की उम्र में लिम्का के विज्ञापन से की।
 
शिल्पा ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत 1993 में रिलीज फिल्म 'बाजीगर' से की। इस फिल्म में शिल्पा ने शाहरुख खान की प्रेयसी की भूमिका निभाई थी। शिल्पा ने अपने सिने करियर में उस दौर के सभी दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और गोविंदा के साथ काम किया है।
 
साल 2009 में शिल्पा ने जानेमाने उद्योगपति राज कुंद्रा के साथ विवाह कर लिया। शिल्पा ने 2014 रिलीज फिल्म ढि़सकियाऊ से बतौर निर्माता अपने करियर की शुरूआत की लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। 
 
फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री अपने योगा के वीडियोज साझा करती रहती हैं। शिल्पा के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ है, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, शूल, लाल बादशाह, धड़कन, फिर मिलेंगे, अपने आदि।
ये भी पढ़ें
राज ठाकरे संग अफेयर की खबरों पर सोनाली बेंद्रे ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- क्या वो वाकई मुझे...