Hanuman Jayanti 2025: मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर में जाकर आटे के 5 दीपक जलाने का खास महत्व है। इसी के साथ ही हनुमानजी को लौंग, इलायची, सुपारी, पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। गुड़-चने का प्रसाद, लड्डू, केसर भात, इमरती, रोट या रोठ, पंचमेवा, चमेली का तेल और फूल, सिन्दूर, ध्वज, जनेऊ, लाल चंदन में केसर, चौला आदि अर्पित करके उनकी पूजा और आरती भी करना चाहिए। 12 अप्रैल 2025 शनिवार के दिन हनुमान जयंती है।
SRHvsPBKSसलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा।यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
India neighbour country with cheapest gold price: भारतीय समाज में सोने को इन्वेस्टमेंट के बेहतरीन विकल्प के तौर पर देखा जाता है। इसीलिए जब कभी सोना सस्ता होता है लोग निवेश करते हैं। इसी तरह यदि कोई भारत से दुबई जाता है तो वहां से सोने की खरीदी के बारे में जरूर सोचता है। इसका कारण है कि दुबई में सोना भारत से सस्ता होता है। लेकिन क्या आपको पता है भारत का एक ऐसा पड़ोसी देश है जहां दुबई से भी सस्ता सोना मिलता है। जी हां भूटान भारत का वो पड़ौसी देश है जहां सोने की कीमत दुबई में सोने के भाव से करीब 5 से 10 फीसदी तक सस्ती रहती हैं। b अगर ये खबर पढ़ कर आपके मन में भी भूटान जाकर सोना खरीदने का विचार आ रहा है तो हम आपको बता दें कि भूटान से सोना खरीदने के कुछ नियम है जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए। आइये इस आलेख में जानते हैं कि भूटान से सोना खरीदने के लिए किन नियमों की जानकारी और पालन जरूरी है।