शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. soha ali khan reveals mother sharmila tagore cancer treated without chemotherapy
Last Updated : शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (11:54 IST)

शर्मिला टैगोर को हुआ था फेफड़ों का स्टेज जीरो कैंसर, बिना कीमोथैरेपी दी गंभीर बीमारी को मात

Sharmila Tagore
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने साल 2023 में बताया था कि उन्होंने कैंसर से जंग लड़ी है। हालांकि इस बारे में उन्होंने कभी किसी को भनक तक नहीं लगने दी। वहीं अब शर्मिला की बेटी सोहा अली खान ने अपनी मां के उस बुरे दौर पर बात की है। 
 
सोहा अली खान ने नयनदीप रक्षितके यूट्यूब चैनल पर कहा, मेरे परिवार में बड़ा नुकसान हुआ है। हर किसी की तरह हम तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरे हैं। मेरी मां उन कम लोगों में से एक थीं जिन्हें स्टेज ज़ीरो पर फेफड़े के कैंसर का पता चला था और कोई कीमोथेरेपी नहीं हुई, कुछ भी नहीं हुआ। इस बीमारी को उनके शरीर से निकाल दिया गया और अब वह पूरी तरह ठीक हैं।
 
बता दें कि शर्मिला टैगोर को कैंसर होने की बात साल 2023 में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में पता चली थी। इस शो में शर्मिला अपनी बेटे सैफ अली खान संग पहुंची थीं। इस दौरान करण जौहर ने खुलासा किया था फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए शबाना आजमी वाला रोल पहले शर्मिला टैगोर को ऑफर किया गया था। लेकिन उस समय अपनी हेल्थ की वजह से वह हां नहीं कर पाईं। 
 
इस पर शर्मिला टैगोर ने कहा था, कोविड उस समय चरम पर था। वे (परिवार) वास्तव में इससे नहीं जूझ रहे थे। हमें वैक्सीन नहीं लगाया गया था। मेरे कैंसर के बाद, वे नहीं चाहते थे कि मैं वह जोखिम उठाऊं।
 
गौरतलब है कि शर्मिला टैगोर ने 14 साल बाद बंगाली फिल्म में वापसी की है। उन्होंने रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ 'पुरात्वन' नामक एक बंगाली फिल्म में काम किया, जो बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई। उनकी पिछली फिल्म 'गुलमोहर' (2023) थी, जिसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ एक्टिंग की। 
 
ये भी पढ़ें
व्हाइट शिफॉन साड़ी में काजोल का ग्लैमरस अंदाज, खिड़की के किनारे बैठ दिए पोज