व्हाइट शिफॉन साड़ी में काजोल का ग्लैमरस अंदाज, खिड़की के किनारे बैठ दिए पोज
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने शानदार लुक से इंटरनेट पर छाई रहती हैं। 50 साल की उम्र में भी काजोल अपने ग्लैमरस अंदाज से कई एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आती हैं।
काजोल ने हाल ही में व्हाइट साड़ी में अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की है। शिफॉन साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। काजोल की इस साड़ी को करण तोरानी ने डिजाइन किया है।
साड़ी के साथ काजोल ने मैचिंग कलर का ब्लाउज कैरी किया है। एक्ट्रेस की साड़ी शानदार एम्ब्रॉयडरी, गोल्डन बॉर्डर और सेक्विन वर्क से सजी हुई है।
काजोल ने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में चोकर नेकलेस, हाथ में ब्रेसलेट वॉच और खूबसूरत रिंग कैरी की है।
तस्वीरों में काजोल बड़ी सी खिड़की के पास बैठे बेहद दिलकश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'जीवन का रहस्य यही है कि आप जो चीजें पसंद करते हैं, उन्हें करने में समय बर्बाद करें।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मां' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषा में 27 जून 2025 को रिलीज होगी।